प्रदीप कुमार – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे। लगभग साढ़े ग्यारह बजे दिन में प्रधानमंत्री बैंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद, लगभग साढ़े तीन बजे प्रधानमंत्री तुमकुरु में एचएएल हेलीकॉप्टर कारखाने का लोकार्पण करेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। बैंगलुरु में प्रधानमंत्री मोदी भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन करेंगे।
एथेनॉल मिश्रण रोडमैप पर आगे कदम बढ़ाते हुये, प्रधानमंत्री ई-20 ईंधन को आरंभ करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री हरित ईंधन के प्रति लोगों में जागरूकता के लिये ग्रीन मोबिलिटी रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक की अपनी यात्रा के दौरान तुमकुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के हेलीकॉप्टर कारखाने को देश को समर्पित करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शुरू में यह कारखाना प्रति वर्ष करीब 30 हेलीकॉप्टरों का उत्पादन करेगा।
Read also:- कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अडानी की कंपनियों व बाबा रामदेव के विवादित बयानों पर दिया बड़ा बयान
करीब 615 एकड़ में फैली ग्रीनफील्ड हेलीकॉप्टर फैक्ट्री भारत की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर निर्माण सुविधा है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि साल 2016 में पीएम मोदी ने इस कारखाने का शिलान्यास किया था। कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में कर्नाटक की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी लगातार राज्य को विकास की सौगात देने में जुटी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक का दौरा कर कई बड़ी घोषणाये कर सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

