PM Modi: खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिक्किम दौरा रद्द हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री गंगटोक नहीं जाएंगे, वो सिक्किम की स्थापना के स्वर्ण जयंती समारोह को वर्चुअली संबोधित करेंगेअधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री का सिक्किम के राज्य के रूप में 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में नामची जिले में 750 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाला एक नया 500 बिस्तर का जिला अस्पताल, ग्यालशिंग जिले के पेलिंग के सांगाचोलिंग में यात्री रोपवे, गंगटोक में अटल अमृत उद्यान में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा सहित कई परियोजनाओं की आधारशिला और उनका उद्घाटन करने का कार्यक्रम था।
खराब मौसम की वजह से PM का सिक्किम दौरा रद्द, स्वर्ण जयंती समारोह को वर्चुअली करेंगे संबोधित


- Ajay Pal,
- May 29th, 2025
- (10:50 am)