जमानत पर आए किशोर को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट, परिजनों ने दी खून के बदले खून की चेतावनी

Haryana News: Miscreants killed a teenager who was on bail, family members warned of blood for blood, haryana news, haryana crime, crime news, murder news, #haryana, #HaryanaNews, #Haryanacrime, #CrimeStop, #CrimeNews, #MurderCase, #policeman-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana News: दादरी शहर के वाल्मीकि नगर के निकट एक किशोर की ईंट और तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक को 17 वर्षीय आकाश, जिसका नाम आशु था, वाल्मीकि नगर में पहचाना गया है। मृतक चार दिन पहले पोस्को कानून में जमानत पर घर आया था। पुलिस ने शव को दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Read Also: Artificial Intelligence: बड़ा खुलासा! Fake News दे रहे ChatGPT जैसे AI मॉडल

बता दें, मृतक के परिवार ने खून के बदले खून की चेतावनी दी है, जिसमें नामजद लोगों पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की अगली जांच शुरू की है। वाल्मीकि नगर के निकट चरखी दादरी में मंगलवार 9 जुलाई की शाम को एक किशोर का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर डीएसपी विनोद शंकर सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जांच की। परीक्षण के दौरान, मौके पर खून से लथपथ ईंट और मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए।

Read Also: Uttarakhand: मंगलौर विधानसभा उप-चुनाव में वोटिंग के दौरान दो पक्षों में झड़प, कई लोग घायल

शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर दादरी के शहरी अस्पताल में भर्ती कराया। सिविल अस्पताल पहुंचे परिजनों ने नामजद लोगों पर ईंट-पत्थर और तेजधार हथियारों से हत्या करने का आरोप लगाया है। सिटी पुलिस थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ितों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और शव पोस्टमार्टम के बाद पीड़ितों को सौंप दिया गया है। आकाश को पोस्को कानून के तहत एक मामला दर्ज था, लेकिन वह हाल ही में जमानत पर बाहर आया था। उसी रंजिश के दौरान मार डाला गया है। पुलिस हर पक्ष से मामले को देख रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *