Punjab National Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही का मुनाफा तीन गुना से अधिक होकर 2,223 करोड़ रुपये रहा है।बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में 629 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।पीएनबी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 29,962 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 25,722 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय बढ़कर 27,289 करोड़ रुपये हो गई। ये पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 22,384 करोड़ रुपये थी।इस दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 6.24 प्रतिशत रह गईं। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 9.76 प्रतिशत थीं।इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 3.30 प्रतिशत से घटकर 0.96 प्रतिशत पर आ गया।
Read also-पीएम मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को चाय पिलाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं साहू टी स्टॉल के मालिक रामजी
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

