दिल्ली में लद्दाख भवन के बाहर रविवार को प्रदर्शनकारियों और सोनम वांगचुक के समर्थकों को हिरासत में लिया गया। प्रदर्शनकारी अनूप तिवारी ने कहा कि हम लोग लोकतंत्र को बचा रहे हैं, क्लाइमेट चेंज पर बात कर रहे हैं, सिक्स्थ शेड्यूल की डिमांड कर रहे हैं और ये आज की पीढ़ी के लिए और वर्तामान पीढ़ी के लिए जो आने वाली पीढ़ी है, उसके लिए हम काम कर रहे हैं। क्लाइमेट चेंज आज पूरा भारत का नहीं पूरे वर्ल्ड का मुद्दा बन चुका है। हम इस पर काम कर रहे हैं और आप दिल्ली पुलिस को देख रहे हैं कि किस तरीके से हम लोगों को डिटेन किया गया है और हम सिक्स्थ शेड्यूल को दिलाने चाहते हैं। मैं देश के हर उस युवा से कहना चाहूंगा कि सोनम वांगचुक के साथ आकर जुड़े, हमारा सपोर्ट करें। आप लोकतंत्र की हत्या देख रहे हैं भारत में।
Read Also: Delhi Pollution: दिल्ली प्रदूषण पर आतिशी ने दिया बड़ा बयान तो BJP ने किया पलटवार
संविधान की छठी अनुसूची में पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों में आदिवासी क्षेत्रों के प्रशासन के प्रावधान शामिल हैं। ये स्वायत्त परिषदों की स्थापना करता है जिनके पास इन क्षेत्रों पर स्वतंत्र रूप से शासन करने के लिए विधायी, न्यायिक, कार्यकारी और वित्तीय शक्तियां होती हैं।
Read Also: First Test Match: भारत में 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया बेंगलुरू टेस्ट
प्रदर्शनकारी राज्य का दर्जा, लद्दाख के लिए लोक सेवा आयोग और लेह और कारगिल जिलों के लिए अलग लोकसभा सीटों की भी मांग कर रहे हैं। दिल्ली तक मार्च का आयोजन लेह एपेक्स बॉडी ने किया था, जो कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के साथ मिलकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

