(करणवीर कश्यप): गाजियाबाद में डॉक्टर अरविंद कुमार अकेला को मिली अमेरिका से सिर तन से जुदा करने की धमकी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक इस तरह की कोई धमकी ही डॉक्टर को नहीं मिली थी। दरअसल डॉक्टर ने ही अपने किसी जानकार के द्वारा मिलाएं युवक से इस तरह कॉल स्वेपिंग कर कॉल सीखने की भी इच्छा जाहिर की थी।
बिहार छपरा निवासी अनीश महतो दिल्ली के मालवीय नगर में रहता है। वह एक बीमारी के चलते इस डॉक्टर के संपर्क में आया था। अनीश महतो कंप्यूटर और इंटरनेट का अच्छा जानकार है । उसी ने एक नंबर वर्चुअल रूप से लिया था जो नंबर अमेरिका का शो होता था। अपनी बीमारी के सिलसिले में उसने इस नंबर से डॉक्टर से बात की थी साथ ही अपने कुछ फोटो भी भेजे थे। Aaj ki taja khabren,
Read also:कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के पूरे हुए 11 दिन, केरल के अलाप्पुझा से निकली यात्रा
उसके बाद पुलिस के मुताबिक डॉक्टर ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए इस नंबर को यह कहकर वायरल कर दिया कि उनको इस नंबर से उनको अमेरिका से सिर तन जुदा करने की धमकी मिल रही है। वही जिस मरीज अनीश महतो से डॉक्टर की इस नंबर से बात हुई थी पुलिस ने उसको भी मीडिया के सामने पेश किया। अनीश ने बताया कि उसकी महज अपनी बीमारी को लेकर इस नंबर से डॉक्टर से बात हुई थी।पुलिस अब डॉक्टर के खिलाफ झूठी सूचना देने के मामले में कार्रवाई की बात कह रही है वहीं इस मुकदमे को खत्म करने की बात भी कह रही है Aaj ki taja khabren,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
Aaj ki taja khabren,
