(अजित सिंह): त्योहारों के मद्देनजर गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार दिल्ली में पुलिस वाहनों की आवागमन पर नजर रख रही है और वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ऐसे में ही साउथ डिस्ट्रिक्ट की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही थी तो इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की बड़ी खेप लेकर एक कार हरियाणा मंडी से दिल्ली की ओर आएगी। Delhi police,
जानकारी के अनुसार टीम ने फिरनी रोड मंडी गांव सीमा धरना दिल्ली में जाल बिछाया। कुछ देर बाद एक कार संदिग्ध नजर आई। मुखबिर के इशारा करने पर कार को रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस की मौजूदगी को भांपकर चालक ने रफ्तार तेज की और मौके से भागने का प्रयास किया।
हालांकि, काफी मशक्कत के बाद कार को रोक लिया गया और चालक को पकड़ लिया। चालक की पहचान प्रवेश उर्फ काला के रूप में हुई है जिसकी उम्र 28 वर्ष और दिल्ली का निवासी है। वाहन की चेकिंग करने पर कुल 90 कार्टन 4500 क्वार्टर शराब बरामद किया गया। फतेहपुर बेरी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने पांच मामलों को सुलझाया।
Read also: पुलिस लाइन में जवान पुलिस शहीदों की याद में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस
उस कार्यक्रम में जो शहीद के परिवार वाले हैं, उनको बुलाया जाएगा और उन शहीदों की शहादत को हम याद करेंगे। ताकि जो आने वाली पीढ़ियां है उनको यह पता लगे कि उनके गांव में वीर सपूत ने जन्म लिया था और जो युवा पीढ़ी है वो वीर जवानों की शहादत गाथा से प्रेरणा ले सकें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
Delhi police,
