Political News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी की आज 11 अक्टूबर को लाओस की अपनी दो दिनों की यात्रा पूरी करने के बाद स्वदेश रवाना हो गए। लाओस में उन्होंने आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री सोनेक्साय सिफांडोन के निमंत्रण पर मोदी गुरुवार को आधिकारिक यात्रा पर लाओस पहुंचे। Political News:
Read Also: PM मोदी ने लाओस के राष्ट्रपति थोंग्लौन सिसोलिथ से की मुलाकात
बता दें, एक्स पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, धन्यवाद लाओस! ये आसियान के साथ संबंधों को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता के मुताबिक उपयोगी यात्रा रही है। हम साथ मिलकर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सतत विकास की दिशा में काम करना जारी रखेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान में कहा, भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी को मजबूत करना, आसियान-भारत जुड़ाव और भारत के इंडो-पैसिफिक विजन को गहरा करना और लाओस के साथ सदियों पुराने संबंधों को बढ़ाने के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने लाओ पीडीआर की अपनी सफल यात्रा का समापन किया।
Read Also: मुल्तान में इंग्लैंड की पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड से भरे पहले टेस्ट मैच में बड़ी जीत
कल यानी गुरुवार 10 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने यहां 21वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने भारत-आसियान व्यापक साझेदारी को मजबूत करने के लिए 10-सूत्रीय योजना की घोषणा की और कहा कि क्षेत्रीय समूह के साथ संबंध एशिया के भविष्य का मार्गदर्शन करने के लिए अहम हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
