Political News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार यानी की आज 24 फरवरी को मेगा ‘इन्वेस्ट मध्य प्रदेश – ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025’ का उद्घाटन करेंगे। आयोजकों ने बताया कि ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के आयोजन से भोपाल देश के सबसे बड़े निवेश सम्मेलन का केंद्र बन गया है।
Read Also: हैदराबाद में मैराथन साड़ी रन, सैकड़ों महिलाओं ने लिया हिस्सा
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वे मध्य प्रदेश की औद्योगिक नीतियां भी शुरू करेंगे और देश-विदेश के निवेशकों, उद्योगपतियों, एनआरआई और स्टार्ट-अप को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी राज्य की 18 से ज्यादा नई नीतियां शुरू करेंगे। इनमें उद्योग, खाद्य, निर्यात, एमएसएमई, स्टार्ट-अप, जीसीसी, सेमीकंडक्टर, ड्रोन, पर्यटन और फिल्म निर्माण से जुड़ी नीतियां शामिल हैं। पीएम के संबोधन से पहले राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमता दिखाने के लिए पांच मिनट की वीडियो फिल्म दिखाई जाएगी। आयोजकों के मुताबिक समिट में भाग लेने के लिए 25,000 से ज्यादा पंजीकरण हुए हैं। इसके अलावा, 50 से ज्यादा देशों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे, जिनमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूत शामिल होंगे।
Read Also: झालावाड़ में 32 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 5 साल का बच्चा, बचाव अभियान जारी
समिट में हिस्सा लेने वाले प्रमुख उद्योगपतियों में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी, गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी नादिर गोदरेज, रसना प्राइवेट लिमिटेड समूह के अध्यक्ष पिरुज खंबाटा, भारत फोर्ज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी बाबा एन कल्याणी, सन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के वैश्विक संचालन प्रमुख राहुल अवस्थी और एसीसी लिमिटेड के सीईओ नीरज अखौरी शामिल हैं। समिट में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा और वस्त्र, खनन, सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, शहरी विकास, पर्यटन और खाद्य जैसे प्रमुख निवेश क्षेत्रों ध्यान दिया जाएगा। निवेशकों को सम्मेलनों के माध्यम से संभावनाओं के बारे में बताया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को समिट के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter