BJP खत्म करना चाहती है CM केजरीवाल का राजनीतिक करियर- संजय सिंह

Sanjay Singh on Manoj Tiwari:

Political News: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का राजनैतिक करियर खत्म करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जवल भूइंया की बेंच ने सीएम केजरीवाल को 10 लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत दी है। सीएम को जमानत देने के साथ कोर्ट ने कुछ शर्ते पर अरविंद केजरीवाल की जमानत के साथ लागू की हैं जिसके तहत केजरीवाल न ही अपने दफ्तर जा पाएंगे और न ही किसी सरकारी फाइल पर दस्तखत कर पाएंगे। Political News: 

Read Also: GPS टोल टैक्स सिस्टम बनेगा प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा, आपके हर मूवमेंट को करेगा ट्रैक

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का कहना है कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय अरविंद केजरीवाल जी को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने जो जमानत दी, उस जमानत में जो बातें लिखी उन बातों से ये साबित होता है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और देश के गृह मंत्री अमित शाह का कुछ चक्र था। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह की चाल थी, साजिश थी ये कल के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया और किन बातों का उल्लेख सुप्रीम कोर्ट ने किया उन्हीं बातों का जो पहले दिन से हम लोग कहते आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की राजनीति को खत्म करना बीजेपी का उद्देश्य है। अरविंद केजरीवाल की राजनीति को खत्म करना अमित शाह का उद्देश्य है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *