Political News: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मनरेगा योजना को ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है।सोनिया गांधी ने अपने लेख – ‘द बुलडोज्ड डेमोलिशन ऑफ मनरेगा’ शीर्षक के लिखा है कि मनरेगा महात्मा गांधी के सर्वोदय के विजन को साकार करने वाली योजना थी, जो ग्रामीण गरीबों को रोजगार का कानूनी अधिकार देती थी। लेकिन हाल ही में पारित विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड अजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल यानी वीबी-जी राम जी बिल ने मनरेगा की आत्मा को ही खत्म कर दिया है।
Read also- उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने भारतीय रक्षा लेखा सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को किया संबोधित
सोनिया गांधी के मुताबिक, यह नया कानून अधिकार-आधारित गारंटी की जगह नौकरशाही और विवेकाधीन कार्यक्रम बना देगा। केंद्र अब मनमाने ढंग से इलाके चुनेंगे, बजट कैप लगा देंगे और राज्यों पर ज्यादा वित्तीय बोझ डालेंगे। उन्होंने सरकार के 125 दिन रोजगार के दावे को झूठा और भ्रामक बताया।सोनिया गांधी ने चेतावनी दी है कि मनरेगा का यह अंत करोड़ों ग्रामीण मजदूरों के लिए विनाशकारी होगा और आने वाले वर्षों में इसका गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने इसे अन्य अधिकार-आधारित कानूनों पर हमले का हिस्सा बताया, जैसे शिक्षा का अधिकार, वन अधिकार और भूमि अधिग्रहण कानून।
Read also- MBBS सीटों की संख्या 2014 में 700 थी और आज 2500 से अधिक हो चुकी है: CM नायब सैनी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोनिया के लेख का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा और लोकतंत्र दोनों पर बुलडोजर चला दिया है। यह विकास नहीं, विनाश है।बहरहाल इस मुद्दे पर कांग्रेस अब बड़ा जन आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रही है ऐसे में यह मुद्दा आने वाले दिनों में और गरमा सकता है।
