CM योगी ने साधा सपा पर निशाना, कहा- अखिलेश यादव करते हैं महाकुंभ की आस्था के साथ खिलवाड़

Uttar Pradesh: CM Yogi targeted SP, said- Akhilesh Yadav plays with the faith of Mahakumbh, cm yogi adityanath jansabha in milkipur, cm yogi adityanath jansabha in ayodhya news, cm yogi adityanath news, up politics, up news, uttarpradesh news, up news

Political News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार यानी की आज 24 जनवरी को मिल्कीपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरन उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश वाले सौभाग्यशाली हैं। आज बिना भेदभाव के पूरा भारत संगम में डुबकी लगा रहा है। संगम का एक ही संदेश, ‘एकता से ही अखंड रहेगा ये देश’।

Read Also: ED ने पूर्व विधायक बलजीत यादव के खिलाफ धन शोधन मामले में की छापेमारी

CM योगी ने कहा कि एकता के मार्ग में सबसे बड़ी चुनौती है जातिवाद, सबसे बड़ी चुनौती है परिवारवाद और आज उसी परिवारवाद पर प्रहार करने के लिए मैं आपके पास आया हूं। आपके विकास में बाधा है ये परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति। आपके विकास में बाधा है ये बांटने की राजनीति, आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ है परिवारवाद की राजनीति और जातिवाद की राजनीति। ये जातिवाद की राजनीति में वे लोग कर रहे हैं, ये परिवारवाद की राजनीति वे लोग कर रहे हैं, जिन्होंने केवल ही केवल अपने परिवार की चिंता की, जनता जनार्दन की चिंता नहीं की, किसी दलित, किसी वंचित, किसी पिछड़ी जाति के व्यक्ति का किसी का भी इन्होंने कभी उत्थान नहीं किया।

Read Also: अगर आप भी सोच रहे हैं महाकुंभ में जाने की तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान

आगे कहा कि ये आज के समाजवादी संपत्ति के ही चक्कर में ही ज्यादा पड़े हैं। जो प्लॉट खाली हैं वो प्लॉट हमारा है।उसमें सब जगह इनके झंडे लग जाते हैं। जगह-जगह झंडे लग जाते थे, कब्जा कर लेते थे, इनका झंडा अपराधी और माफियाओं को बचाने के लिए था और बहनों और भाइयों इनकी सहानभूति कभी किसी गरीब के प्रति नहीं होती है। किसी कमजोर के प्रति नहीं होती है, ये लोग उस हर कार्य का विरोध करते हैं। आप देख रहे होंगे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री का बयान, महाकुंभ को लेकर के जब पूरा देश और पूरी दुनिया प्रयागराज की धरती की ओर आकर्षित हो रही है, तब ये रोज महाकुंभ के बारे में दुष्प्रचार करते हैं। रोज दुष्प्रचार करते हैं यानी दुष्प्रचार करके भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं। आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *