BJP CEC Meeting: हरियाणा विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों की सूची फाइनल करने और रणनीति बनाने के लिए नई दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई।बैठक का आयोजन बीजेपी मुख्यालय में किया गया, इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के पूर्व मंत्री अनिल विज शामिल रहे।
VIDEO | Central Election Committee (CEC) meeting underway at BJP office in New Delhi. pic.twitter.com/k10OwVUwbx
— Press Trust of India (@PTI_News) February 29, 2024
Read also-जम्मू कश्मीर: पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कश्मीर में उरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का किया दौरा
सीईसी की बैठक से पहले, केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के आवास पर मुलाकात की थी।हरियाणा में एक अक्टूबर को वोटिंग होगी।वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।
Read also-राहुल गांधी ने लिखा- भारत DOJO यात्रा कमिंग सून, VIDEO शेयर कर दिया ये संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हुए शामिल – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम पार्टी की सीईसी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पहुंचे।बीजेपी सीईसी की बैटक में हरियाणा विधानसभा चुनाव की रणनीति और उम्मीदवारों की लिस्ट पर मंथन किया गया।
