कर्नाटक में मचा सियासी बवाल, बस सेवा हुई ठप… ड्राइवर पर हमले के बाद महाराष्ट्र बसें निलंबित

Karnataka Politics News: पिछले दो दिन में बेलगावी में सीमा विवाद अचानक बढ़ने के बीच दोनों पक्षों की ओर से बस चालकों पर हमले के कारण कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बस सेवाएं प्रभावित हुई हैं।दशकों पुराना विवाद शुक्रवार को फिर से तब सामने आया जब बेलगावी के मरिहाल में एक बस चालक और संवाहक (कंडक्टर) को कथित तौर पर मराठी में बात न करने पर पीटा गया।

Read also-SLBC Tunnel: तेलंगाना में जारी है श्रमिकों को बचाने की जद्दोजहद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बस संवाहक द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार, एक लड़की ने मराठी में टिकट मांगा। जब उसने कहा कि उसे मराठी नहीं आती और उसने लड़की से कन्नड़ में बात करने को कहा, तो लड़की तथा उसके पुरुष मित्र ने उस पर हमला कर दिया। मरिहाल में युवकों के एक समूह ने बस को रोका और संवाहक की पिटाई की।बेलगावी के पुलिस आयुक्त यदा मार्टिन मारबानियांग ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने हमला करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और लड़की की शिकायत पर संवाहक के खिलाफ भी नाबालिग लड़की से ‘अभद्र व्यवहार’ करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। जवाबी कार्रवाई करते हुए कुछ बदमाशों ने शनिवार को चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक के गुइलल में महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के बस चालक भास्कर जाधव पर हमला कर दिया और उसका चेहरा काला कर दिया।

Read also-बागेश्वर धाम में PM बोले- गुलाम मानसिकता वाले लोग धर्म, आस्था और संस्कृति पर हमला करते हैं

पुलिस ने कथित तौर पर अपराध में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कर्नाटक जाने वाली राज्य परिवहन बसों की सेवा रोकने का शनिवार को आदेश दिया।सरनाईक ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बेंगलुरु से मुंबई आ रही बस पर शुक्रवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग में कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने हमला किया।रविवार को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक ‘अल्ट्रा लग्जरी’ बस पर ‘जय महाराष्ट्र’, ‘मराठी’ और ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना’ जैसे नारे लिखकर उसे विकृत कर दिया गया। इस घटना के बाद केएसआरटीसी ने भी महाराष्ट्र के लिए बस सेवाओं को कम कर दिया है।

उत्तर पश्चिम कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (एनडब्ल्यूकेआरटीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने महाराष्ट्र जाने वाली बसों की संख्या फिलहाल सीमित कर दी है और स्थिति को सामान्य करने के लिए सभी एहतियात बरत रहे हैं।’’उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच सुचारू बस सेवा सुनिश्चित करने के लिए वह महाराष्ट्र के अपने समकक्ष के संपर्क में हैं। इसके अलावा, लड़की द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद बस संवाहक पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।बेलगावी में मराठी भाषी आबादी काफी है और उनमें से एक वर्ग जिले का महाराष्ट्र में विलय करने की मांग कर रहा है, जिसका राज्य सरकार के साथ-साथ वहां रहने वाली कन्नड़ भाषी जनता भी कड़ा विरोध कर रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *