बीआरएस एमएलसी के. कविता ने तेलंगाना थल्ली प्रतिमा के पार्टी संस्करण की आधारशिला रखी

Politics: BRS MLC. Kavitha lays foundation stone for party version of Telangana Thalli statue,

Politics: बीआरएस एमएलसी के. कविता ने रविवार 15 दिसंबर को जगतियाल जिले में पार्टी के तेलंगाना थल्ली संस्करण की आधारशिला रखी। के. कविता ने कहा, तेलंगाना थल्ली प्रतिमा के पुराने संस्करण को नजरअंदाज करते हुए रेवंत रेड्डी की सरकार ने तेलंगाना सचिवालय में नई प्रतिमा स्थापित की और राजपत्र पारित किया।

Read Also: चेन्नई में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ई.वी.के.एस. एलंगोवन का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

हालांकि हम पूरे राज्य में पुराने संस्करण वाली तेलंगाना थल्ली प्रतिमा स्थापित करेंगे, जिसका इस्तेमाल हमने तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान किया था। कांग्रेस और बीआरएस के बीच तेलंगाना थल्ली प्रतिमा के प्रतिनिधित्व को लेकर विवाद रहा है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने नौ दिसंबर को डॉ. बी.आर. आंबेडकर सचिवालय में नई तेलंगाना तल्ली प्रतिमा का अनावरण किया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *