कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी महासचिवों, कांग्रेस प्रभारी और फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है। खरगे ने आरोप लगाया कि एक षडयंत्र के तहत National Herald मामले में चार्जशीट दायर की गई है।
Read Also: 17वें लोक सेवा दिवस के अवसर पर PM मोदी लोक सेवकों को संबोधित कर पुरस्कार वितरण भी करेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज AICC महासचिवों, प्रभारियों और फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों के साथ दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में बैठक की है। खरगे ने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 8-9 अप्रैल को हम सभी लोग अहमदाबाद AICC सत्र में मिले थे। आप सभी को मैं इस सेशन की ऐतिहासिक सफलता के लिए बहुत बधाई देता हूं।
खरगे ने आगे की इस सेशन में पारित Resolution को आप सभी ने ध्यान से देखा होगा। उस संदेश को आप सभी को जिला, मंडल, ब्लाक और बूथ तक पहुंचाना है। GS-O ने इस संबंध में एक Circular भी जारी किया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे निर्णयों की गंभीरता आप इससे समझ सकते हैं कि 15-16 अप्रैल को राहुल गाँधी जी ने गुजरात में जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर बैठक बुलाई। Observers से संवाद कर के निर्देश दिया कि कैसे जिलाध्यक्षों का चय़न होना है।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने आरोप लगाया कि इसी बीच आपने गौर किया होगा कि कैसे बड़े षडयंत्र के तहत National Herald मामले में CPP Chairperson सोनिया गाँधी और LOP लोकसभा राहुल गाँधी का नाम चार्जशीट में डाल दिया गया है। पर किसी का भी नाम डाल दें हम डरने वाले नहीं है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि इसके दो तीन पहले ही National Herald की दिल्ली, लखनऊ और मुंबई की संपत्तियों को अटैच कर दिया गया। इसमें कोई शक नहीं कि यह सब बदले की भावना से किया जा रहा है।
Read Also: पीएम मोदी 22 अप्रैल से सऊदी अरब के दो दिवसीय विदेश दौरे पर रहेंगे, विदेश मंत्रालय ने किया औपचारिक ऐलान
खरगे ने आगे कहा कि ‘Young Indian’, ‘not for profit’ company है। इसका मतलब यह है कि AJL के शेयर और संपत्ति या Profit को ना तो कोई ले सकता है और ना ही ट्रांसफर कर सकता है। बीजेपी के लोग झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हमें जनता को सच बताना होगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि यह महज संयोग नही हो सकता कि एक तरफ हमारा AICC का अहमदाबाद अधिवेशन हो रहा हो और उसके तत्काल बाद ED की इतनी बड़ी कार्रवाई हो रही हो।
उन्होंने कहा कि मैं यहां आपको याद दिला दूं कि मेरे नेतृत्व में जब रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन हुआ था तो मोदी जी ने वहां भी उसे फेल करने के लिए हमारे नेताओं के ऊपर ED, CBI को लगा कर रेड कराई। उनकी मंशा थी कि सेशन न होने पाए। फिर भी ये हुआ। खरगे ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले हमारे खाते बंद किए फिर भी हमारा संख्या बल जनता ने लोक सभा में दो गुना कर दिया। हमारी लड़ाई कमजोर नहीं पड़ी। उन्होंने कहा कि सरकार के वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने पूरे विपक्ष को एकत्र किया। और बिल का विरोध किया। सभी INDIA दल के लोगों ने साथ दिया।
Read Also: पीएम मोदी 22 अप्रैल से सऊदी अरब के दो दिवसीय विदेश दौरे पर रहेंगे, विदेश मंत्रालय ने किया औपचारिक ऐलान
खरगे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रही है। मुझे खुशी है कि कांग्रेस और विपक्ष के दूसरे दलों ने जिन बिंदुओं को रखा था, सुप्रीम कोर्ट ने उनको महत्व दिया है। खास तौर पर सरकार द्वारा ‘Waqf by user’ का मुद्दा, जानबूझ कर वक्फ की संपत्तियों को विवाद में डालने के लिए ही लाया गया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई अभी कर रही है, हमें पूरा भरोसा है कि हम इस लड़ाई को भी जीतेंगे। इस मामले में सरकार और भाजपा के नेताओं ने अफवाह को फैलाने और लोगों को भ्रमित करने में कोई कमी नही छोड़ी थी।
खरगे ने कहा कि हमें लोगों के बीच जाकर उनको अपने पक्ष से अवगत कराना होगा और भाजपा के षडयंत्र को बेनकाब करना होगा।इसके अलावा देश के सामने कई ज्वलंत मुद्दे हैं, जिनको हमें लगातार उठाते रहना है। आखिर में उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से काम जारी रखना है। हम आपके सुझाव भी सुनेंगे और फिर आगे की रणनीति तय करेंगे।
