लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद RSS और BJP के बीच “सब कुछ ठीक नहीं है” ऐसी चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बीच BJP को लेकर RSS नेता इंद्रेश कुमार के बयान ने सियासी हलचल और बढ़ा दी है। इंद्रेश कुमार ने BJP की तुलना अहंकार से की है, जिसके बाद से देश का सियासी पारा चढ़ गया है और इस पर विपक्षी दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं।
Read Also: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जैसलमेर में BSF के सैनिक सम्मेलन को संबोधित कर कही ये बातें
लोकसभा चुनाव के नतीजों पर RSS नेता इंद्रेश कुमार ने एक बयान दिया है जिसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। अपने बयान में इंद्रेश कुमार ने कहा है कि जो लोग अहंकारी हो गए थे, उन्हें भगवान राम ने 241 पर रोक दिया। जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव के नतीजों पर तीखी टिप्पणी करते हुए RSS नेता इंद्रेश कुमार का ये बयान वायरल हो गया।
इस वीडियो में RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो लोग राम की पूजा करते हैं, उन्हें विनम्र होना चाहिए और जो लोग राम का विरोध करते हैं, भगवान स्वयं उनसे निपटते हैं, साथ ही इंद्रेश कुमार ने कहा कि भगवान राम भेदभाव नहीं करते और दंड नहीं देते। राम किसी को दुखी नहीं करते। राम सभी को न्याय देते हैं। वे देते हैं और देते रहेंगे। भगवान राम हमेशा न्यायी थे और रहेंगे।
हालांकि, अब संघ के सूत्रों का कहना है कि इंद्रेश कुमार का ये बयान RSS का बयान नहीं है, यह उनकी निजी राय है। वहीं आरएसएस(RSS) नेता इंद्रेश कुमार के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसे देर से आया बयान बताया और कहा कि हुजूर आते आते बहुत देर कर दी, आप तब नहीं बोले जब आपको बोलना चाहिए था।
RSS नेता इंद्रेश कुमार के इस बयान पर अन्य नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है। बिहार सरकार में मंत्री और BJP नेता नितिन नबीन का बयान भी सामने आय। नितिन नबीन ने कहा कि, BJP ने कभी भी राम के नाम को राजनीति से नहीं जोड़ा है, देश की सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए राम जी को स्थापित किए जाने का काम किया है। वहीं शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने इंद्रेश कुमार के बयान पर कहा कि यह बात सही है। यह अहंकार ही था जिसकी वजह से ये हारे हैं।
Read Also: इन 6 देशों में सरकार ने बैन किया है WhatsApp, जानें क्या है बड़ी वजह ?
बहरहाल, RSS नेता इंद्रेश कुमार का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी कहा था कि एक सच्चे ‘सेवक’ में अहंकार नहीं होता और वह ‘गरिमा’ बनाए रखते हुए लोगों की सेवा करता है। इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter