Politics intensifies in Bengal: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार, बीजेपी नेता दिलीप घोष समेत पार्टी के बाकी नेता आरजी कर रेप-हत्याकांड को लेकर गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।इससे पहले दिन में सुकांत मजूमदार और दिलीप घोष ने राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से मुलाकात की।आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में बीजेपी ने गुरुवार को कई रैलियों और प्रदर्शन किए
Read also-बृजभूषण शरण सिंह को लगा बड़ा झटका, FIR रद्द करने की मांग को लेकर पहुंचे थे दिल्ली हाई कोर्ट
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और बीजेपी नेता राज्यपाल से मिले – केंद्रीय शिक्षा और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार और बीजेपी नेता दिलीप घोष ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से मुलाकात की।ये बैठक तब हुई जब बीजेपी ने एक डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के विरोध में और ममता बनर्जी का इस्तीफा मांगने के लिए रैलियां और प्रदर्शन जारी रखा।मजूमदार ने कहा कि पुलिस ने “बीजेपी के आंदोलनों को रोकने” के प्रयासों के बावजूद, पार्टी गुरुवार को मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड एरिया में अपने विरोध कार्यक्रम को आगे बढ़ाई।
Read also-तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन का सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम गुरुवार को एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की जांच के सिलसिले में आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के मोर्चरी गई।जांच अपने हाथ में लेने के बाद, सीबीआई ने सरकारी अस्पताल का लगातार दौरा किया और पूर्व संदीप घोष और डॉक्टरों और नर्सों समेत दूसरे लोगों से भी पूछताछ कर रही है।