Delhi Justice Yatra: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने गुरुवार को कहा कि लोगों से बात करने और उनकी समस्याओं के बारे में जानने के लिए आठ नवंबर से ‘दिल्ली न्याय यात्रा’ शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अपने कार्यक्रम के आधार पर पहले फेज में शामिल होने के आसार हैं।
Read also- Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने पंजाबी में तारीफ कर ईशा सिंह का दिल जीतने की कोशिश की
राजघाट से शुरू होगी ये यात्रा – दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले ये मार्च आठ नवंबर को राजघाट से शुरू होगा और चार दिसंबर को खत्म होगा।15 से 20 नवंबर तक दूसरे फेज में 18 निर्वाचन क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।16 निर्वाचन क्षेत्रों को 22 नवंबर से 27 नवंबर तक तीसरे फेज और बाकी को 29 नवंबर से दिसंबर तक चौथे फेज में कवर किया जाएगा।
Read also- Heart: भारत मे तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के मामले, डॉक्टर ने बताई ये वजह
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान-दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कई सालों से सिर्फ जनता की ना सोचते हुए, अपने हितों की सोचते हुए लगातार एक-दूसरे के ऊपर लांछन लगाते हैं और उस सारे उसमें कहीं न कहीं जो दिल्ली की जनता है वो कहीं ना कहीं पिसती नजर आ रही है, तो हम लोगों के दुखों में, लोगों की परेशानियां, लोगों के क्या मुद्दे हैं, क्या समस्याएं हैं, उनसे वहीं जाकर, ग्राउंड जीरो पर जाकर बात करेंगे, चर्चा करेंगे।
राहुल गांधी भी होंगे यात्रा में शामिल- और उसका क्या पॉसिबल हल होगा, वो भी निकालने की कोशिश करेंगे। राहुल जी का प्रोग्राम पहले से ही झारखंड में लगा हुआ है, लेकिन निश्चित ही हमने आमंत्रित किया है और उन्हीं की प्रेरणा से ये यात्रा चलेगी।समय-समय पर माननीय राहुल गांधी जी इस यात्रा पर शामिल होंगे।”