Politics: बिहार में सियासत तेज, आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल का पदभार संभाला

Arif Mohammed News:

Arif Mohammed News: बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सोमवार को पटना में राजभवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।इस दौरान आरिफ मोहम्मद खान ने मीडिया से कहा, “मैं बिहार के महान इतिहास और संस्कृति से वाकिफ हूं। मैं बिहार की तरफ से देश के लिए दिए गए योगदान से वाकिफ हूं, इसलिए मेरे पास ज्यादा जिम्मेदारियां हैं। मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करूंगा। आरिफ मोहम्मद खान को ऐसे समय में बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जब राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

Read also-पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति कार्टर के निधन पर PM मोदी का शोक संदेश, परिवार के प्रति जताई संवेदना

आरिफ मोहम्मद खान, राज्यपाल, बिहार: जानता हूं कि ये बिहार का क्या गौरवशाली इतिहास है और ये भारतीय संस्कृति और इतिहास में बिहार का क्या योगदान है तो उसके नाते इन दायित्व का महत्व मेरे ऊपर उसका जो असर है और मैं पूरा प्रयास करूंगा कि मैं यहां की गौरवशाली परंपराएं है, ऐतिहासिक धरोहर हैं उसके अनुरूप यहां पर अपने दायित्व का निर्वाह कर सकूं।”

Read also-संदेशखाली पहुंचीं CM ममता बनर्जी, जन वितरण कार्यक्रम में लिया हिस्सा

पटना में जारी है छात्रों का प्रदर्शन – बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा के अभ्यर्थियों ने 13 दिसंबर को पटना में आयोजित परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन जारी रखा।कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे एस्पिरेंट्स सभी केंद्रों में प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों की वजह से 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को रद्द करने की मांग कर रहे हैं, उनका तर्क है कि सिर्फ एक केंद्र में दोबारा परीक्षा कराना अनुचित होगा।

पुलिस ने रविवार को 13 दिसंबर को यहां आयोजित बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों और हल्के बल का इस्तेमाल किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *