सरन्यायाधीश, न्यायमूर्ती डी वाय चंद्रचूड जी यांच्या निवासस्थानी गणेश पूजेत सामील झालो.
भगवान श्री गणेश आपणा सर्वांना सुख, समृद्धी आणि उत्तम आरोग्य देवो. pic.twitter.com/5jNA0i45Zb
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2024
Read also-नहीं रहे CPM नेता सीताराम येचुरी, 72 साल की उम्र में AIIMS में ली अंतिम सांस
गणपति पूजा बहुत निजी मामला है- मनोझ झा ने हैरानी जताई कि मोदी और सीजेआई ने कार्यक्रम की तस्वीरें क्यों जारी कीं।मनोज झा ने कहा, “हर संस्था की स्वतंत्रता नाटकीय नहीं होती, बल्कि दिखनी भी चाहिए। गणपति पूजा बहुत निजी मामला है, उसमें कैमरा लेकर जाना, ये असहज करने वाला मैसेज है।कई विपक्षी नेताओं और सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकीलों ने भी मोदी के सीजेआई के आवास पर पूजा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया जताई है।
मनोज झा ने दिया बड़ा बयान – हर संस्था की आजादी, ये सिर्फ बोलने वाली चीज नहीं है, ये दिखना भी चाहिए। गणपति पूजा में ये बहुत ही व्यक्तिगत है, आप कैमरा लेकर जा रहे हैं। मैसेज असहज करता है। मेरा सिर्फ इतना कहना है। बाकी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बहुत बड़े आदमी हैं। प्रधानमंत्री जी भी छोटे नहीं हैं, बहुत बड़े आदमी हैं। अब उन लोगों ने अगर संवैधानिक व्याख्या के बावजूद ये तस्वीर पब्लिक डोमेन में रिलीज की तो मैं क्या ही कहूं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter