(पंकज गैरोला): स्वास्थ्य, शिक्षा, सहकारिता एवं जनपद के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने सोमवार को जोशीमठ पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और प्रभावित लोगों से मिले। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से नगर वासियों के साथ खडी है। प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में धैर्य रखने की आवश्यकता है। जोशीमठ में भू धसाव को लेकर सरकार गंभीर है। हमारी सरकार ने यहां पर तत्काल एक्शन भी लिया है। भारत सरकार ने भी इस समस्या का संज्ञान लिया है। विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा जोशीमठ में भू धंसाव कारणों का अध्ययन किया जा रहा है। समस्या का पता लगने पर सब लोगों के सुझाव और सहमति लेकर उचित समाधान किया जाएगा। उन्होंने लोगों से धैर्य रखने की अपील की।
Read Also – जोशीमठ: ज़मीन में समाने का ख़तरा हर घंटे के साथ बढ़ता जा रहा
जोशीमठ में दिख रही दरारों के चलते बचाव रक्षा दल ने कई परिवारों को रिलीज शेल्टर होम में रखा है, प्रदेश सरकार का कहना है की लगातार लोगों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं इस मामले पर कांग्रेस लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है की कुछ लोगों को शिफ्ट जरूर किया गया है, लेकिन उनकी खाने-पीने से लेकर तमाम सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है, हालात यह है इस वक्त जोशीमठ के लोग दाने-दाने को मोहताज हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
