Politics: लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नीलम संजीव रेड्डी की जयंती पर संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और लोक सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष, डॉ. रेड्डी को पुष्पांजलि अर्पित की।
Read Also: प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर बोले उपराष्ट्रपति- मैं स्वयं भी एक पीड़ित हूँ
लोक सभा सचिवालय द्वारा डॉ. नीलम संजीव रेड्डी के जीवन परिचय पर आधारित हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित पुस्तिका गणमान्य व्यक्तियों को भेंट की गई।
