उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, लोक सभा अध्यक्ष ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित की

Politics: Vice President, Prime Minister, Lok Sabha Speaker pay floral tribute to Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar on his Mahaparinirvan Diwas,

Politics: उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति, जगदीप धनखड़; भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी; भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला ने आज संसद भवन परिसर में प्रेरणा स्थल पर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कई केंद्रीय मंत्री; राज्य सभा में विपक्ष के नेता, मल्लिकार्जुन खरगे, संसद सदस्य, पूर्व संसद सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। लोक सभा और राज्य सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह तथा श्री पी.सी. मोदी ने भी प्रेरणा स्थल पर बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।

Read Also: धरती का तेजी से बढ़ा तापमान, वैज्ञानिकों ने सनसनीखेज खुलासा कर इस गैस को बताया जिम्मेदार

प्रेरणा स्थल पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए 750 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले एक विशाल टेंट में उपयुक्त व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए यह अब तक की सबसे व्यापक व्यवस्था थी । इसमें 900 लोगों के बैठने की क्षमता थी, जो पिछले स्थान से कहीं अधिक है। प्रेरणा स्थल उन्नत तकनीकी सुविधाओं से सम्पन्न सुविकसित स्थल है, जहाँ हमारे महान नेताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं जो सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। प्रेरणा स्थल पर मूर्तियों के बारे में जानकारी डिजिटल रूप से भी उपलब्ध है। बाबासाहेब को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में प्रेरणा स्थल पर आएआगंतुकों के सुचारू प्रवेश की व्यवस्था संसद ग्रंथालय द्वार की ओर से की गई थी।

Read Also: सावधान! भारत में बढ़ा कम उम्र के बच्चों की मौत का आकड़ा, हेल्थ एक्सपर्ट ने जारी की एडवाईजरी

इस अवसर पर, ओम बिरला ने ट्विटर पर दिए सन्देश में कहा, “मैं राष्ट्र निर्माता, सामाजिक न्याय के प्रहरी और भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। समतामूलक समाज का उनका स्वप्न, उनकी अमूल्य शिक्षाएं और संविधान निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *