दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी के आदेश

Schools closed today, दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी में भारी बारिश के अलर्ट को......

(करणवीर कश्यप): गाजियाबाद से दिल्ली एनसीआर और पश्चिम उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही है भारी बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। रुक रुक कर लगातार कई दिनों से हो रही बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। आज भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी कर दी है। गाजियाबाद और नोएडा के डीएम के आदेश पर 1 दिन के लिए स्कूल बंद रहेंगे। गाजियाबाद के पड़ोसी जिला बुलंदशहर के डीएम ने 2 दिन के लिए स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

बुलंदशहर में लगातार भारी बारिश हो रही है। बारिश का यही हाल मेरठ में भी है वहां भी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। मुजफ्फरनगर शामली बागपत सहारनपुर का भी यही हाल है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी आरके सिंह ने कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी कक्षाओं को बंद रखने का आदेश दिया है। पहले बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था। बाद में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा डीएम के आदेशों के क्रम में कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया।

वहीं गौतमबुध नगर के जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई के निर्देशों के अनुपालन में 10 अक्टूबर को भारी वर्षा के अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कक्षा एक से कक्षा 12 तक की समस्त बोर्ड के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल में अवकाश रहेगा। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने जनपद के समस्त स्कूल संचालकों का आह्वान किया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर भारी बारिश को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सभी बोर्ड के समस्त सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल बंद रखे जाए। सभी स्कूलों को प्रशासन के आदेश से अवगत करा दिया गया है। कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक कोई भी स्कूल नहीं खुलेगा। भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए आगरा, कानपुर, और इटावा में स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है। यूपी में जारी भारी बारिश के असर के बीच स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसको देखते हुए बुलंदशहर, हापुड़, कानपुर और आगरा डीएम ने स्कूलों को दो दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है।

बुलंदशहर में अगले दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश और बिजली गिरने की संभावनाओं को देखते हुए बुलंदशहर जिला प्रशासन की ओर से अगले दो दिनों तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। उन्होंने कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। हापुड़ में भी जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से 14 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए डीएम ने कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को बंद कराने का आदेश दिया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों के स्कूल बंद रहेंगे। कई जिलों में 2 दिन के बंद के आदेश दिए गए हैं जबकि कई जिलों में अभी सिर्फ 1 दिन स्कूल बंद रखने का आदेश आया है।

Read also: मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक सफर की कहानी ,जानिए क्यों कहे जाते थे धरतीपुत्र

दिल्ली-एनसीआर और वेस्टर्न उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पिछले 48 घंटों से झमाझम बारिश हो रही है। तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से नीचे गिर गया है। दूसरी ओर जिले के यातायात व्यवस्था पर भारी बारिश का बुरा असर पड़ा है। सड़कों में गड्ढे बन गए हैं। ट्रैफिक जाम है। ऐसे में छात्रों को असुविधा से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश व दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश होने की संभावना जाहिर की है। इसे ध्यान में रखते हुए बुलंदशहर, गाजियाबाद और मेरठ में भी कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। 9 अक्टूबर सायंकाल से हो रही लगातार वर्षा के दृष्टिगत लखनऊ वासियो के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

जिला प्रशासन द्वारा कहा गया है कि 10 अक्टूबर को भी भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है, इसके दृटिगत सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहें। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। भीड़ भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचे। खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें। गाजियाबाद में पेड़ सड़क पर गिर गए रास्ता बंद हो गया। कई दिनों से हो रही बरसात के कारण पेड़ टूट कर सड़कों पर गिर गए रास्ता बंद हो गया उसका जायजा लिया टोटल न्यूज़ संवादाता करणवीर कश्यप ने।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *