उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का काम अंतिम चरण में है।श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी 16 जनवरी 2024 को शुरू होगी और 17 जनवरी को राम लला की मूर्ति मंदिर में रखी जाएगी।मूर्ति रखने के बाद पुजारी मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत पांच दिनों तक अलग-अलग तरह की पूजा और अनुष्ठान करेंगे।ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने श्रद्धालुओं को शहर के मंदिरों में पूजा करने के लिए विशेष व्यवस्था की है।
Read also–दिल्ली में पकड़ा गया मकोका मामले में वांछित गैंगस्टर
गोविंद देव गिरी, कोषाध्यक्ष, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट:तारीख को भगवान रामलला अपने निर्माण स्थल से मंदिर में बैठया जाएगा और वहां पर उनकी विधिवत स्वागत होगा। सारी पूजा जो है ये दूसरे दिन तत्काल आरंभ होने वाली है दिनांक 18 को। दिनांक 18 से 22 तक ये पूजा चलेगी।”इन पूजा में अनेक प्रकार के यंत्न हैं, प्रयाण हैं, मंत्रों के जप है ये सब अनुष्ठान चलता रहेगा। भगवान श्री रामलला की प्रतिमा जब वहां स्थापित होगा तो उनके लिए पुष्पाधिवास, जलाधिवास, धान्याधिवास, शय्याधिवास ये अनेक प्रकार के आधिवासन किए जाते हैं। विभिन्न प्रकार के मंत्रों से उनके ऊपर न्यास किए जाते हैं। ये सब मंत्रों के संस्कार कहलाते हैं। ये सब पांच दिनों तक चलता रहेगा।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap

