बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर निजी समारोह में प्रिया बनर्जी के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और दिवंगत सिनेमा आइकन स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरों के साथ अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर ये खबर शेयर की।
Read Also: Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दुबई रवाना
बता दें कि इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कोलाज पोस्ट में लिखा कि मैं हर जन्म में तुमसे शादी करूंगा #priyaKAprateik.. जिसे बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी साझा किया था। साथ ही कपल ने अपनी शादी के लिए सेलिब्रिटी डिजाइनर तरुण तहिलियानी के डिजाइन किए गए आइवरी रंग के शादी के जोड़े को पहना है।
Read Also: अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर गरमाई सियासत, BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब CM पर साधा निशाना
इसके साथ ही आपको बता दें कि प्रतीक बब्बर ने मैचिंग पगड़ी के साथ शेरवानी और धोती पहनी थी, जबकि प्रिया बनर्जी ने क्रिस्टल, सेक्विन और मोतियों से सजा एक जटिल डिजाइन वाला फिशटेल लहंगा पहना था। उन्होंने अपने लुक को पारदर्शी दुपट्टे और हरे पत्थरों वाली ज्वैलरी के साथ पूरा किया है।
Read Also: Jammu & Kashmir : उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वैष्णो देवी मंदिर में की पूजा अर्चना
खास बात आपको बताए कि “जाने तू…या जाने ना”, “दम मारो दम” और “छिछोरे” जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले बब्बर ने 2022 में प्रिया बनर्जी को डेट करना शुरू किया और बाद में सगाई कर ली। ऐर इससे पहले उन्होंने निर्माता – अभिनेत्री सान्या सागर से शादी की थी उन्होंने 2019 में शादी की लेकिन एक साल बाद अलग हो गए और 2023 में आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया। अभिनय में कदम रखने से पहले प्रिया बनर्जी मिस वर्ल्ड कनाडा फाइनलिस्ट थीं। उन्होंने 2013 में अदिवी सेश के साथ तेलुगु फिल्म किस से अपने करियर की शुरुआत की थी।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
