प्रयागराज में महाकुंभ स्नान अब अपने अंतिम पड़ाव में चल रहा है। इसलिए यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। देश और दुनिया की मशहूर फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी सास के साथ सोमवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। वहीं अभिनेता अक्षय कुमार ने भी अमृत स्नान कर मां गंगा को प्रणाम किया है।
Read Also: Anupam Kher X account Locked: अनुपम खेर ने मांगा जवाब, आखिर क्यों लॉक हुआ ‘एक्स’ पर मेरा खाता?
आपको बता दें, बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपनी सास के साथ सोमवार को प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में अमृत स्नान किया है। कैटरीना कैफ ने अनुष्ठानों में हिस्सा लिया और पवित्र स्नान करने से पहले महाकुंभ में पूजा की। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में स्नान के बाद वो खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हैं।
वहीं फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी आज प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ में अमृत स्नान किया। इसके बाद उन्होंने पूजा-पाठ कर साधु-संतों का आशीर्वाद भी लिया है। यही नहीं उन्होंने यहां सरकार की ओर से किए गए इंतजाम की भी तारीफ की है।
Read Also: PM मोदी भागलपुर में आज जारी करेंगे ‘पीएम-किसान’ योजना की 19वीं किस्त
गौरतलब है, महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। अब तक 62 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी संग में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। जिसमें राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, भूटान के राजा, विदेशी राजनयिकों, प्रमुख उद्योगपतियों और प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों समेत गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
