Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के तीसरे दिन बुधवार सुबह बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया।अलग-अलग अखाड़ों के संतों ने मंगलवार को महाकुंभ में पहला ‘अमृत स्नान’ किया।अमृत स्नान के लिए ज्यादातर अखाड़ों का नेतृत्व कर रहे इन नागा साधुओं का अनुशासन और उनका पारंपरिक शस्त्र कौशल देखते ही बन रहा था।
Read also-भारत की तरफ से महिला वनडे में सबसे तेज शतक बनाने वाली बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना
3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी – उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, मंगलवार को करीब 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और ये करीब पहले दिन के आंकड़े से लगभग दोगुना है।श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा सबसे पहले अमृत स्नान करने वाले थे। महाकुंभ में 13 अखाड़े हिस्सा ले रहे हैं।त्रिवेणी संगम के ठंडे पानी के साथ अमृत स्नान सुबह तीन बजे के आसपास ‘ब्रह्म महूरत’ में शुरू हुआ।अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं।महाकुंभ 26 फरवरी तक जारी रहेगा।
Read also-Yonex India Open टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर, विश्व चैंपियन आन सी-यंग को मिली कड़ी चुनौती
श्रद्धालुओं को मिलेगी फ्री बस सेवा- प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को संगम तक लाने के लिए 350 से अधिक शटल बसें लगाई गई हैं और इनमें यात्रा मुफ्त है। बस सेवा प्रयागराज शहर और आसपास के इलाकों से लोगों को कुंभ स्थल तक लाने के लिए है।शटल बसें पवित्र स्नान के दिन और अगले दिन भी चलेंगी।
पवन भारद्वाज, भक्त, सोनीपत- बिलकुल अति उत्तम, बहुत मन प्रसन्न हो गया स्नान करने से। जो महाराज आए हुए हैं उनको देखने से मतलब ऐसा प्रतीत होता है उन्नति सी उत्पन्न होती है मन में। बहुत अच्छा भाव प्रकट होता है। खुशी होती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter