भारत की तरफ से महिला वनडे में सबसे तेज शतक बनाने वाली बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना

IND W vs IRE W: Smriti Mandhana became the batsman to score the fastest century in women's ODI for India., IND W vs IRE W, Smriti Mandhana, Fastest Century for India in Womens, Smriti Mandhana, Harmanpreet kaur, IND W vs IRE W, Ind w vs Ire w 3rd odi, Smriti Mandhana ODI Century, India Women, Smriti Breaks Harmanpreet record

Sports News: कप्तान स्मृति मंधाना बुधवार यानी आज 15 जनवरी को यहां आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में केवल 70 गेंद पर शतक पूरा करके खेल के इस प्रारूप में सबसे तेज सैकड़ा जड़ने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व कर रही इस सलामी बल्लेबाज ने ओर्ला प्रेंडरगैस्ट की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर कैच थमाने से पहले 80 गेंद पर 135 रन बनाए जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल हैं। Sports News:

Read Also: ऑटो-रिक्शा ने कई वाहनों को मारी टक्कर… 3 लोगों की मौत, 15 घायल

बता दें कि मंधाना ने सबसे तेज शतक लगाने का हरमनप्रीत का पिछला भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा। हरमनप्रीत ने पिछले साल बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक बनाया था। मंधाना का शतक इस प्रारूप में संयुक्त सातवां सबसे तेज शतक है। उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स की बराबरी की जिन्होंने 2012 में 70 गेंद पर शतक बनाया था।

Read Also: मोटापे की खतरनाक स्टेज का खुलासा! जानें कौन सी स्टेज है जानलेवा…

यही नहीं मंधाना का एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये 10वां शतक है और इस तरह से वे महिला वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गईं। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग (15) और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (13) शीर्ष पर हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *