Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के चौथे दिन गुरुवार 16 जनवरी की सुबह बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। कुंभ में मेले अबतक करीब छह करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने ने आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की संभावना है।
Read Also: अभिनेता सैफ अली खान पर हमला, अस्पताल में भर्ती, घर में घुसकर शख्स ने मारा चाकू
इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर स्नान करने आने वाले करीब आठ-10 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था पक्की करने के निर्देश दिए। साथ ही, सीएम याेगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सीनियर अधिकारियों के साथ महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की। योगी आदित्यनाथ ने साफ-सफाई बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया। बैठक में चीफ सेक्रेटरी, मुख्यमंत्री के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, गृह सचिव और शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव, पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और सूचना निदेशक सहित प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।
