उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में अगले साल होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए बुनियादी सुविधाओं की तैयारी शुरू हो गई है और इसके लिए एक राष्ट्रीय खेल सचिवालय का गठन किया गया है।धामी ने मंगलवार को देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के उद्घाटन पर अपने संबोधन में कहा कि खेल सचिवालय के जरिए राष्ट्रीय खेलों का बेहतर प्रबंधन किया जा सकता है।उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय खेलों के लिए सभी तैयारियां तेज गति से करने और प्रदेश में अच्छे खिलाड़ियों की तलाश कर उनके लिए बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ का उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख खेल आयोजनों के लिए तैयार करना है।धामी ने उम्मीद जताई कि इस खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न केवल उत्तराखंड, बल्कि देश का नाम भी रोशन करेंगे।इसके अलावा सीएम धामी ने अगले महीने होने अयोध्या में राम जन्मभूमि के उद्घाटन को लेकर भी कहा कि वे अयोध्या में उत्तराखंड के लोगों के लिए एक गेस्ट हाउस बनाने की प्रकिया पर काम कर रहे हैं।
Read also-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन जनवरी को जाएंगे केरल, जन सम्मेलन को करेंगे संबोधित
खेल महाकुंभ के शुभअवसर पर सभी खिलाड़ियों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं बहुत बधाई देता हूं। खेल महाकुंभ एक ऐसा महाकुंभ है जिसमें हमारे सभी खिलाड़ियों को पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खेलने का अवसर प्रदान होता है और हमारी सरकार का हमेशा से ये रहा है कि सभी खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया जाए इसलिए जो प्रोत्साहन की राशि है वो भी बढ़ाई है आउट ऑफ टर्न की भी व्यवस्था की है और खेल कोटा प्रारंभ करने का भी हमने निर्णय लिया है।”हमने उत्तराखंड से बड़ी संख्या में लोग रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे, पहले से भी जाते रहे हैं तो वहां पर लोगों के लिए एक गेस्ट हाउस होना चाहिए हमने उत्तर प्रदेश की सरकार से अनुरोध किया था वो हमको जमीन दे रहे हैं और जमीन देने के बाद वहां पर एक अच्छा अतिथि गृह हम वहां पर बनाएंगे।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

