Tawang: अरुणाचल प्रदेश में तवांग इंटरनेशल मैराथन यानी क्वीन ऑफ हाई-एल्टीट्यूड रन की तैयारियां जोरों पर हैं। ये आयोजन भारतीय सेना और अरुणाचल प्रदेश सरकार के मिलकर 24 अक्टूबर को मिलकर आयोजित करती है। वहीं राज्य सरकार ने इस आयोजन के समर्थन में दी जाने वाली ग्रांट राशि में भी इजाफा किया है।
Read Also: दिल्ली दौरे पर हरियाणा CM नायब सैनी, BJP हाईकमान से मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर चर्चा संभव
आपको बता दें, अरुणाचल प्रदेश में तवांग इंटरनेशल मैराथन के दूसरे एडीशन की तैयारियां जोरों पर हैं। इस आयोजन को लेकर रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि ऊंचाई वाली जगह पर आयोजित होने वाले इस मैराथन को ‘क्वीन ऑफ हाई-एल्टीट्यूड रन’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि ये सीमावर्ती शहर तवांग में नागरिक-सैन्य सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए अहम कार्यक्रम है। पिछले साल इसके उद्घाटन एडीशन की सफलता के बाद मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने जुलाई में इसकी वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट तवांग मैराथन) के लॉन्च के दौरान इसे सालाना तौर पर आयोजित करने की घोषणा की थी।
राज्य सरकार ने इस आयोजन का समर्थन करने के तहत ग्रांट को बढ़ाकर दो करोड़ रुपये कर दिया है। इसमें 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर रेस के साथ हाफ मैराथन और मैराथन में 5,000 से ज्यादा प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। आयोजन का कुल पुरस्कार राशि 60 लाख रुपये हैं।
Read Also: मौसम के करवट बदलने के साथ बदल रहा दिल्ली की हवा का रुख, सांस लेने लायक नहीं प्राणवायु !
लेफ्टिनेंट कर्नल रावत ने कहा कि अब तक 4,500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन कराई है। अधिकारी ने कहा कि इस आयोजन ने इलाके में पर्वतीय खेलों, साहसिक गतिविधियों और पर्यटन को भी बढ़ावा दिया है। उन्होंने बताया कि सीएम पेमा खांडू, गजराज कोर जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल गंभीर सिंह और बॉल ऑफ फायर डिवीजन जीओसी मेजर जनरल केएस ग्रेवाल समेत कई लोगों की मौजूदगी में तवांग स्टेडियम से मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही इस दौरान सेना के उपकरणों का प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
