Swearing Ceremony in Jharkhand: शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंगलवार को जेएमएम नेता हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे।सोरेन पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात करेंगे।झारखंड मुक्ति मोर्चा नीत गठबंधन ने झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्ता की चाबी अपने पास बरकरार रखी।
Read also- हुंदै मोटर को महाराष्ट्र Tax Authority से मिला नोटिस, पांच करोड़ रुपये पर किया जबाब तलब
सोरेन ने रविवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। 28 नवंबर को शपथ दिलाए जाने तक वे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करेंगे।
Read also- गोवा विश्वविद्यालय ने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर साल भर चलने वाले उत्सव की शुरुआत की
झारखंड में फिर JMM सरकार- झारखंड में शनिवार को जेएमएम की अगुवाई वाले गठबंधन ने लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की।जेएमएम और सहयोगी पार्टियों ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए को करारी शिकस्त दी।2019 के चुनावों में, जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन 47 सीटों पर विजयी हुआ था।
जेएमएम को मिली बड़ी जीत- इस बार जेएमएम ने 34 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि गठबंधन सहयोगी कांग्रेस 16 और आरजेडी चार निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की। सीपीआई (एमएल) लिबरेशन को दो सीटें मिलीं हैं।दूसरी ओर, एनडीए को सिर्फ 24 सीटों से संतोष करना पड़ा, जिसमें बीजेपी ने 21 सीटें जीतीं, जबकि उसके तीन सहयोगियों – आजसू पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जेडीयू ने एक-एक सीट हासिल की।