PM Modi Ukraine Visit :प्रधानमंत्री मोदी ने कीव में राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की।इस दौरान दोनों नेता यूक्रेन नेशनल म्यूजिम पहुंचे,यहां दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को गले लगाकर सांत्वना दी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कीव में यूक्रेन के राष्ट्रीय इतिहास संग्रहालय में बच्चों पर आधारित मल्टीमीडिया शहीद प्रदर्शनी का दौरा भी किया।
Read Also: Madhya Pradesh: दतिया में सड़क हादसा, तीन की मौत
प्रधानमंत्री मोदी संघर्ष में अपनी जान गंवाने वाले बच्चों की याद में आयोजित की गई मार्मिक प्रदर्शनी से बहुत भावुक दिखे।पीएम मोदी ने युवा लोगों की दुखद मौत पर दुख व्यक्त किया और सम्मान के तौर पर उनकी याद में वहां एक खिलौना रखा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की।प्रधानमंत्री ने सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण में महात्मा गांधी के शांति के संदेश की शाश्वत प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
Read Also:कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के गठबंधन को गृहमंत्री ने बताया नापाक और सत्ता स्वार्थ आधारित गठबंधन
पीएम मोदी ने कहा कि उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग ने वर्तमान वैश्विक चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत किया है।विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कीव के ‘ओएसिस ऑफ पीस’ पार्क में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा मानवता के लिए आशा और शांति की किरण का काम करती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter