PM Modi Poland Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड की दो दिन की यात्रा पर बुधवार को वारसॉ पहुंचे। पिछले 45 वर्षों में ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है।प्रधानमंत्री पोलैंड में भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे। पोलैंड में भारतीय समुदाय के 25 हजार लोग रहते हैं इस दौरान पीएम वारसॉ में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।इसमें लगभग पांच हजार छात्र है। पीएम मोदी जामनगर और कोल्हापुर के महाराजाओं के स्मारकों का दौरा भी कर सकते हैं।
Read also-कौन हैं सुमित अंतिल जिनसे पेरिस में गोल्ड की उम्मीद, हादसे में गंवाया पैर नहीं मानी हार
43 साल बाद इस देश में कदम रखेंगे- पीएम मोदी दो दिन के पोलेंड के दौरे पर हैं। भारतीय प्रधानमंत्री का 43 साल के बाद ये पोलेंड दौरा हुआ है।इसको पोलेंड गणराज्य के मानद वकील सी. आर. रघु ने इसे ‘सबसे बड़ी घटना’ करार दिया है।सी. आर. रघु ने कहा कि पीएम मोदी की यात्रा दोनों देशों के लिए विदेशी मामलों, व्यापार और शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।मोदी बुधवार सुबह पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर पोलैंड के लिए रवाना हुए थे।वे चार दशकों में पूर्वी यूरोपीय देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
Read Also: Tamil Nadu: इरोड जिले में खदान में विस्फोट से दो लोगों की मौत
सी. आर. रघु, पोलैंड गणराज्य के मानद वकील- ये सबसे बड़ी घटना है जिसकी हम कल्पना कर सकते हैं, हमारे प्रधानमंत्री 43 सालों के बाद पोलैंड आ रहे हैं। ये करीब और ज्यादा करीब आने के लिए एक कदम होगा। भारत और पोलैंड हमेशा करीब रहे हैं हैं। इसलिए अब ये डेलिगेशन के लिए स्टेपिंग प्वाइंट होगा।, व्यवसाय और शिक्षा के लिए। पोलैंड में 350 से ज्यादा यूनिवर्सिटी हैं और बहुत सारे भारतीय छात्र वहां स्टडी करना चाहते हैं। इसलिए यह अब एक अहम कदम होगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
