Read also-दिल्ली में एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में पहुंची, कई इलाकों में एक्यूआई 450 के पार
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार सुबह रांची में भगवान बिरसा मुंडा स्मारक पार्क-सह-स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय जाएंगे। वे फिर हेलीकॉप्टर से खूंटी जिले में बिरसा मुंडा के जन्मस्थान उलिहातू गांव जाएंगे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।पीएम मोदी की यात्रा का फोकस लोगों तक पहुंचने और जागरूकता पैदा करने और स्वच्छता सुविधाओं, आवश्यक वित्तीय सेवाओं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल और स्वच्छ पेयजल जैसी कल्याणकारी योजनाओं का फायदा देने पर होगा।बयान में कहा गया है कि संभावित लाभार्थियों का नामांकन यात्रा के दौरान पता लगाए गए विवरण के माध्यम से किया जाएगा।प्रधानमंत्री खूंटी में आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो ‘विकासशील भारत संकल्प यात्रा’ की शुरुआत का प्रतीक है।
ये यात्रा महत्वपूर्ण जनजातीय आबादी वाले जिलों से शुरू होगी और अगले साल 25 जनवरी तक ये देश के सभी जिलों से होकर गुजरेगी।कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 24,000 करोड़ रुपये के पीएम पीवीटीजी मिशन’ का भी शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी, बिजली, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच और स्थायी आजीविका के अवसर जैसी बुनियादी सुविधाएं दूर-दराज की पीवीटीजी बस्तियों को दी जाएगी।18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 220 जिलों के 22,544 गांवों में 75 जनजातियों से संबंधित लगभग 28 लाख विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह रहते हैं।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
