(अजय पाल)Mumbai Plane Crash:देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान के क्रैश होने का मामला सामने आया। बृहस्पतिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान अचानक एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई ।विमान में 6 यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read also–दुनिया की ऐसी इकलौती नदी जो बदलती है अपना रंग, इसकी और भी है कई खासियत-जानिए
खराब मौसम के चलते हुआ हादसा – डीजीसीए के अनुसार विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे-27 पर उतरते समय फिसल गया, यह भी जानकारी सामने आ रही है कि भारी बारिश के कारण दृश्यता 700 मीटर ही थी, जिसके चलते यह हादसा हो गया ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
