Asaduddin Owaisi– एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को प्रियंका गांधी से सवाल पूछा कि उन्होंने अपने पति पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को हटाने के लिए बीजेपी के साथ क्या डील की है?..Asaduddin Owaisi
ओवैसी ने कहा, “बीजेपी मिली हुई है, आरएसएस मिली हुई है, कांग्रेस के साथ। एक फरकत नहीं करता बीजेपी का उम्मीदवार। नामपल्ली में कांग्रेस का साथ दे रहे हैं बीजेपी, आरएसएस के लोग। इल्जाम हम पर लगता है और अब तो हद ये हो गई कि राहुल गांधी की बहन प्रियंका साहिबा भी हम पर उंगली उठा रहीं हैं।
Read also-उत्तरकाशी सुरंग हादसा: फंसे हुए मजदूरों के परिजनों ने कहा कि बचाव कार्य रोक दिया गया
अरे प्रियंका गांधी ये हैदराबाद तीन मार की जमीन है, तीन मार की। यहां पर तीन मार जब शुरू हो जाता है न, तो तुमको समझ में भी नहीं आएगा। प्रियंका गांधी ये बताओं, हरियाणा में तुम्हारे शौहर जिस पर जमीन के करप्शन का इल्जाम था। तो नरेंद्र मोदी ने कह दिया कि राबर्ट वाड्रा पर कोई केस नहीं है। क्या डील हुई बताओ?”
PTI
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
