Wayanad Bypoll: केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उप-चुनाव में यूडीएफ गठबंधन की उम्मीदवार और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके नेता नरेन्द्र मोदी संविधान के समानता, न्याय और धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।प्रियंका ने दावा किया कि बीजेपी के पिछले 10 साल के शासन में देश में विभाजन की राजनीति देखने को मिली है जहां सत्तारूढ़ दल ने सत्ता में बने रहने के लिए जनता का ध्यान उनकी वास्तविक समस्याओं से हटाने का प्रयास किया।
Read also- डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर PM मोदी ने दी बधाई, एक्स पर पोस्ट में लिखी ये बातें….
PM पर कही ये बात- मलप्पुरम जिले की वानदूर विधानसभा इलाके के चेरूकोडे में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि जब ऐसे लोग राजनीति में शक्तिशाली हो जाते हैं तो लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली समस्याओं के समाधान पर ध्यान नहीं रहता।कांग्रेस नेता ने वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उप-चुनाव के लिए अपने पांच दिन के प्रचार अभियान के चौथे दिन आरोप लगाया कि बीजेपी के शासन में देश में किसानों या मध्यम और लघु उद्यमों के लिए कोई समर्थन प्रणाली नहीं है।
किसानों का खेती में कोई भविष्य नहीं – उन्होंने कहा कि छोटे और मझोले उद्योग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी होते हैं और बड़ी संख्या में रोजगार प्रदान करते हैं, लेकिन उन्हें किसानों की तरह ही समर्थन की जरूरत है।कांग्रेस महासचिव ने कहा कि वायनाड में मसालों जैसे बेहतरीन क्वालिटी के कृषि उत्पादों की पैदावार होती है, लेकिन किसानों को खेती में कोई भविष्य नजर नहीं आता और स्टूडेंट और दूसरे लोग बेहतर रोजगार मौकों और उच्च शिक्षा की तलाश में विदेश चले जाते हैं। उन्होंने पीन के पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे मुद्दे भी उठाए।
Read also- लोक गायिका शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर ले जाया गया पटना, गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार
संसद और हर दूसरे मंच पर बनेगी वायनाड की आवाज- प्रियंका गांधी ने कहा कि वे एक ‘योद्धा’ हैं और अगर उन्हें मौका मिला तो वे वायनाड के लोगों के लिए संसद और हर दूसरे मंच पर लड़ेंगी ताकि उनके मुद्दों का समाधान निकल सके।उन्होंने कहा, ‘‘मैं पीछे नहीं हटूंगी। मैं आपके लिए लड़ूंगी। मैं आपको निराश नहीं करूंगी। अब हम एक परिवार हैं।’’प्रियंका चेरूकोडे के अलावा वनदूर विधानसभा इलाके के थुवूर और कालिकावू कस्बों में और निलाम्बुर विधानसभा के पूकोट्टूमपदम में भी नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगी।
13 नवंबर को होगा मतदान – अपने राजनैतिक जीवन में पहली बार चुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी वाद्रा सात नवंबर तक केरल में रहेंगी।वायनाड लोकसभा उप-चुनाव के लिए वोटिंग 13 नवंबर को होगी।वायनाड सीट के लिए उप-चुनाव इसलिए जरूरी हो गया था क्योंकि वायनाड और रायबरेली दोनों जगहों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था।
