पंचकूला में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम 

पंचकूला में सुशासन दिवस पर कार्यक्रम 

अटल जी की 97 वी जयंती पर हो रहा है समारोह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर रहे हैं, कार्यक्रम में शिरकत ।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संबोधन के मुख्य अंश

गरीबों का उत्थान करना सरकार का उद्देश्य है, अब तक 13 लाख 69 हजार परिवार पहचान पत्र बनाए गए ।

मुख्यमंत्री ने कहा प्रॉपर्टी कार्ड के लाभार्थियों के साथ मुख्यमंत्री का सीधा संवाद 

प्रॉपर्टी कार्ड मिलने से लोगों को मिलेगा लाभ ।

फरीदाबाद के धर्म सिंह से मुख्यमंत्री का सीधा संवाद

लाभार्थियों ने सरकार के कदम को सराहा अधिकता और कमी को एक साथ मिलाकर काम करना है, मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, मोबाइल की क्रांति से लोगों को काफी लाभ मिला है, उन्होने कहा, डेढ़ सौ से ज्यादा स्टेट सुपर अवार्ड मिले, सुशासन क्या होता है ? महान हस्तियों से सीखा जाए, गांव गांव में शिक्षा को बढ़ावा देना है, दोनों महानुभावों के जीवन का अपना-अपना महत्व, नई योजनाओं के क्रियान्वयन में हरियाणा सबसे आगे है ।

स्वामित्व योजना का उद्देश्य लाल डोरा सिस्टम खत्म करना है, स्वामित्व योजना से गलियों और सीमाओं के झगड़े खत्म हुए हरियाणा की स्वामित्व योजना को केंद्र ने अडॉप्ट किया, योजना की सफलता के लिए टेक्नोलॉजी अहम, हर चुनौती एक अवसर भी लेकर आती है, प्रचार करना साल लेकिन जनता की सेवा करना मुश्किल, सुशासन लगातार चलने वाली प्रक्रिया है।

 

read also एमसीडी ने नजफगढ़ में 4 शराब के ठेकों को किया सील

 

उन्होने कहा हर चीज का रिमॉडल करना जनित में जरूरी, प्रचार करना आसान है, लेकिन जनता की सेवा करना कठिन, जनता की सेवा करने में आ रही कठिनाइयों को दूर कर रहे हैं, महापुरुषों के विचार को लेकर चल रहे हैं, बहुत से काम अभी पाइप लाइन में है, ई सेवा, ई-योजना के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी, रिटायरमेंट के साथी कर्मचारी की पेंशन फिक्स कराएंगे, वहीं 5 से 18 वर्ष तक विद्यार्थी का ड्रॉपआउट रोकने पर जोर, मेवात जैसे पिछड़े क्षेत्र में भी पढ़ाई पर जोर, लोगों को शौचालय सेंटर्ड करना बेहद जरूरी, शासक सेवक बनकर काम करेगा तो सुशासन आना तय, गरीब की कमी को दूर करना सरकार का फर्ज है,और साथ ही सीएम ने लोगों को बताया SMART का फुल फॉर्म ।

प्रदेश में लोगों की मदद के लिए सरल केंद्र खोले हैं, सरल केंद्र में लोगों के सभी प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं अंत्योदय केंद्र पर हर योजना का लाभ दे रहे हैं, सारी सेवाओं का आधार परिवार पहचान पत्र बनेगा, परिवार पहचान पत्र की कमियां दूर की जा रही है, अवार्ड मिलने की चिंता ना कर के काम करें, सरकारी संसाधनों पर सबसे पहले गरीबों का हक है, गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं, इस साल को सुशासन अंतोदय उत्थान के रूप में मनाएंगे ।

हर गरीब परिवार को पैरों पर खड़ा करके रहेंगे, कमजोर को सफल बनाने पर जोर, सबको अपने से कमजोर को ऊपर उठाना चाहिए, गरीबों को डायरेक्ट लाभ दे रहे हैं, DBT के माध्यम से दिया जा रहा है लाभ, 112 पुलिस सेवा कोफर्स्ट प्राइज मिला, शहरों में 15 मिनट में मिल रही है पुलिस सेवा, वीडियो कॉल करके 112 का लाभ ले सकते हैं मूक बघिर, आर्म लाइसेंस की होड़ लगी रहती है, रोहतक-पंचकूला में आर्म्स के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *