Puducherry: पुडुचेरी के करमानिकुप्पम की रहने वाली 25 साल की मॉडल सैन रेचल की ब्लड प्रेशर की 50 गोलियां खाने से दुखद मौत हो गई। उनकी मौत का कारण पारिवारिक क्लेश बताया जा रहा है।
Read Also: अन्नामय्या में आमों से लदा ट्रक पलटने से 9 लोगों की मौत, कई घायल
बता दें, सैन रेचल ने पांच जुलाई को गोलियां खाई और बेहोश हो गई। उनके परिवार ने उन्हें तुरंत पुडुचेरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सैन रेचल की हालत बिगड़ने पर उन्हें पुडुचेरी के जिपमर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Read Also: पश्चिमी दिल्ली में एक-दूसरे पर चाकू से हमला, 2 लोगों की मौत
जिपमर में एक महीने तक चले इलाज के बावजूद सैन रेचल की मृत्यु हो गई। उरुलैयामपेट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के प्रयास के पीछे की परिस्थितियों और कारणों की जांच कर रही है।