उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर गिरने से हुए हादसे में कई मजदूर मलबे में दब गए हैं। रेलवे ने घटना की जांच के लिए समिति बनाने का ऐलान किया है साथ ही घायल मजदूरों के समुचित इलाज के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।
Read Also: उपराष्ट्रपति बोले- सेवानिवृत्ति के बाद भर्ती और अस्थायी पदनाम, संविधान निर्माताओं के दृष्टिकोण के विपरीत हैं
रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिनांक 11.01.2025 को कन्नौज रेलवे स्टेशन पर स्लैब कास्टिंग के दौरान शटरिंग फेल हो जाने से अनेक मजदूर घायल हो गए जिन्हें स्थानीय प्रशासन के सहयोग से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा हॉस्पिटल भेजा गया । राहत और बचाव का कार्य पूरा कर लिया गया है। सभी घायलों को रेलवे एवं राज्य सरकार की टीमों द्वारा उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इज्जत नगर मंडल की मंडल रेल प्रबंधक वीणा सिन्हा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य का नेतृत्व किया गया। राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है। वहीं इस घटना की जाँच के लिए चार वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी गठित की गयी है,जो घटना के कारणों की गहन जाँच करेगी। इस उच्चस्तरीय कमेटी में प्रमुख मुख्य इंजीनियर, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ आर.एस.पी., प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सम्मिलित हैं।
Read Also: दिल्ली चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट जारी, 29 उम्मीदवारों के नाम की हुई घोषणा
रेलवे के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में रेलवे डॉक्टरों की टीम स्थानीय चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ घायलों के उपचार में जुटी है। घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं इस हादसे पर रेलवे ने कहा है कि इस घटना में घायल मजदूरों का समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है और चिकित्सकों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है।घटना में घायल मजदूरों की Ex-Gratia राशि को बढ़ाकर सामान्य घायलों को रु. पचास हजार तथा गंभीर रूप से घायलों को रु. दो लाख पचास हजार किया गया है इसका भुगतान रेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter