Puja Khedkar : पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेडकर के घर से मिला अगवा ड्राइवर, खेडकर परिवार पर फिर उठा विवाद

Puja Khedkar, Puja Khedkar,Pune Police,Pune Truck Driver Case,Puja Khedkar House,Khedkar Family Row,house, News

Puja Khedkar : नवी मुंबई में रोड रेज की घटना के बाद एसयूवी में दो व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर अपहृत एक ट्रक चालक को पुणे में पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेड़कर के घर से मुक्त कराया गया है।पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुणे पुलिस ने बताया कि पूजा खेड़कर की मां मनोरमा खेड़कर के खिलाफ रविवार को ड्राइवर की तलाश में घर में प्रवेश करने की कोशिश कर रही पुलिस को रोकने का मामला दर्ज किया गया है।इसके अलावा, नवी मुंबई पुलिस ने एसयूवी सवार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. Puja Khedkar 

खेड़कर पर सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी करने तथा गलत तरीके से ओबीसी और दिव्यांग कोटे का लाभ लेने का आरोप है।
पुलिस ने बताया कि कथित अपहरण की घटना शनिवार की शाम को नवी मुंबई टाउनशिप में मुलुंड-ऐरोली रोड पर हुआ जब प्रहलाद कुमार (22) अपना कंक्रीट मिक्सर ट्रक चला रहे थे। रबाले पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन से छूते हुए निकल गया, जिसके बाद कुमार और एसयूवी में सवार दो लोगों के बीच बहस हो गई,Puja Khedkar  Puja Khedkar 

Read also- दिल्ली में BMW का कहर, मोटरसाइकिल को टक्कर मारी….वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एसयूवी सवार लोगों ने प्रह्लाद कुमार को पुलिस थाने ले जाने के बहाने जबरन अपने वाहन में बिठा लिया और मौके से फरार हो गए।ट्रक के मालिक की शिकायत के आधार पर रविवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।पुलिस ने बाद में एसयूवी को पुणे में पाया.Puja Khedkar 

अधिकारी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नवी मुंबई पुलिस को पता चला कि प्रह्लाद कुमार को पुणे ले जाया गया था, जिसके बाद रविवार को एक टीम वहां गई।अधिकारी ने कहा कि हमें गाड़ी और पीड़ित, पूजा खेड़कर के बंगले में मिले। उन्होंने बताया कि शुरुआत में खेड़कर की मां ने पुलिस को घर में घुसने से कथित तौर पर रोका और उनसे झगड़ा किया।उनके अनुसार, बाद में पुलिस का दल घर में घुसने में कामयाब रहा। उन्होंने कुमार को वहां से मुक्त कराया और उन्हें नवी मुंबई वापस लाया गया.Puja Khedkar 

पुणे के चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक उत्तम भजनवाले ने कहा, “रबाले पुलिस स्टेशन की एक टीम एक ट्रक चालक के अपहरण के मामले में आई थी, जिसे पुणे में मनोरमा खेड़कर के बंगले पर पाया गया। जब पुलिस टीम जांच के लिए उनके बंगले पर पहुंची तो उन्होंने उनके साथ सहयोग नहीं किया और कथित तौर पर उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोका।

Read also- अभिनेता पवन कल्याण ने अपकमिंग फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ की शूटिंग की पूरी

पुलिस ने आगे कहा कि अपहरणकर्ताओं और उनके मकसद की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।पूजा खेड़कर पर आरक्षण का लाभ उठाने के लिए 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए अपने आवेदन में तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने का आरोप है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है।संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने खेड़कर के खिलाफ कई कार्रवाई शुरू की है,

जिसमें फर्जी पहचान बताकर सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज करना भी शामिल है, जबकि दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न अपराधों के लिए प्राथमिकी दर्ज की थी।पूजा खेड़कर की प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी के रूप में नियुक्ति को लेकर विवाद शुरू होने के बाद पिछले साल एक वीडियो सामने आया था जिसमें उनकी मां एक किसान को धमकाती हुई दिखाई दे रही थीं।इस मामले में मनोरमा खेड़कर को गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *