Punjab Drugs News: पंजाब पुलिस ने रविवार को नशा विरोधी घेराबंदी और तलाशी अभियान के बीच फिल्लौर में एक तस्कर के घर को ध्वस्त कर दिया अधिकारी ने कहा कि हमने जसवीर सिंह का घर ध्वस्त कर दिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज हैं..Punjab Drugs News
Read also- NITI Aayog Report: देश में नौकरियां बढ़ीं लेकिन महंगाई के अनुसार सैलरी में वृद्धि नहीं, नीति आयोग ने पीछे की वजह बताई
उन्होंने कहा कि ये नशे के खिलाफ पंजाब सरकार का एक ऑपरेशन है। ये स्पष्ट संदेश है कि जो लोग भी इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जालंधर में बाकी ड्रग तस्करों के घरों में और तोड़फोड़ की जा रही है।पंजाब पुलिस ने राज्य सरकार के निर्देश पर शनिवार को नशीली दवाओं के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
Read also- Bollywood News: अभिनेत्री विद्या बालन ने AI से बनाए गए अपने फर्जी वीडियो को लेकर प्रशंसकों को किया आगाह
एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह ने कहा कि ये नशे के विरोध पंजाब सरकार की कार्रवाई है। इसका बड़ा साफ मैसेज है हमारी सरकार का भी। जो भी नशे से प्रॉपर्टी बनाएगा, कमाई करेगा उसका अंजाम यही होगा। जसवीर सिंह नाम का तस्कर था, इसके ऊपर तीन एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं।