Punjab News: पंजाब में मोगा जिले के पट्टो गांव में शनिवार 7 जून को एक बंद घर से एक युवक का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घर से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने देखा कि मकान में मक्खियां मंडरा रही थीं। उन्होंने तुरंत गांव के सरपंच को सूचना दी। Punjab News
Read Also: 60 साल के व्यक्ति ने अल्लाह के नाम पर खुद की दे दी कुर्बानी, गला रेतकर की आत्महत्या
पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में फर्श पर एक व्यक्ति की लाश पाई, जिसकी पहचान 35 वर्षीय अमनदीप सिंह उर्फ ‘काला’ के रूप में हुई है। शव के हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है। शुरुआती जांच में अनुमान लगाया गया है कि व्यक्ति की मौत करीब चार से छह दिन पहले हुई थी। जानकारी के मुताबिक, अमनदीप की पत्नी पांच-छह दिन पहले दोनों बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हत्या के पीछे की वजह और दोषियों की तलाश में जुट गई है।