Punjab News: पंजाब के अमृतसर में पुलिस चौकी के पास जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाका इतना तेज था कि आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है। ये मामला पंजाब के अमृतसर जिले में फतेहगढ़ चूरियां रोड बाईपास का है। अमृतसर पुलिस ने ग्रेनेड के धमाके से इनकार करते हुए कहा कि घटना की जांच जारी है।
Read Also: कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का कामयाब ट्रायल, सैलानियों ने दिल खोल कर किया स्वागत
वहीं, अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी धमाके की सूचना मिलने के बाद हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे थे। गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि धमाके का असर ना के बराबर है। पहली नजर में ऐसा नहीं लगता कि विस्फोट हुआ है। हालांकि, हम आवाज आने की वजह का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं।