पंजाब पुलिस ने शुरू किया खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के टेंट हटाने का काम

Punjab News: Punjab Police started the work of removing the tents of protesting farmers at Khanauri border, Farmers Protest, Shambhu Border, Farmers Protest Today, Shambhu Border, Shambhu Border News, Kisan Andolan, Punjab Police, Jagjit Singh Dallewal, Sarvan Singh Pandher, Mohali News, Mohali, Punjab Farmers Protest, Punjab News, BJP, AAP Bhagwant Mann, Shambhu Border News, Khanauri Border News, Shambhu Border Farmers Protest, Khanauri Border Farmers Protest

Punjab News: शंभू बॉर्डर से किसानों को हटाने के बाद गुरुवार यानी की आज 20 मार्च को पंजाब पुलिस ने खनौरी बॉर्डर पर लगे टेंटों को हटाने का काम शुरू कर दिया। यहां पंजाब पुलिस के साथ दंगा नियंत्रण पुलिस के जवान भी तैनात थे। Punjab News:

Read Also: बच्चों में बढ़ रहे मोटापे को करें कंट्रोल, पेरेंट्स अपनाएं ये टिप्स और बच्चों को रखें स्वस्थ्य

बता दें, बुधवार 19 मार्च को पंजाब पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई नेताओं को मोहाली में हिरासत में लिया। वे चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बने किसानों के अस्थायी मंच और ढांचे जेसीबी मशीन से हटा दिए।

Read Also: गड्ढे में मिला 4 साल के बच्चे का शव, पुलिस के संदेह में 12 साल की नाबालिग बच्ची

इससे पहले, चंडीगढ़ में किसानों और सरकार के बीच सातवें दौर की बातचीत हुई। इसमें केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल भी शामिल हुए। बैठक में किसानों की मांगों, खासकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी पर चर्चा हुई। बैठक के बाद जब किसान नेता मोहाली पहुंचे, तो वहां बैरिकेडिंग की गई थी। किसान नेता गुरमनीत सिंह मंगट ने बताया कि पंढेर और डल्लेवाल के अलावा अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटरा और मनजीत सिंह राय को भी हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *