गड्ढे में मिला 4 साल के बच्चे का शव, पुलिस के संदेह में 12 साल की नाबालिग बच्ची

Madhya Pradesh: Body of a 4-year-old child found in a pit, police suspect a 12-year-old minor girl, missing 4 year child found dead, gwalior crime news, gwalior police, mp crime news, mp latest news, gwalior latest news, gwalior news, gwalior news, madhya pradesh news, body of missing child found in gwalior

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गुरुवार 20 मार्च को कॉस्मो आनंदा सोसाइटी के एक गड्ढे में चार साल के बच्चे का शव मिला। पुलिस को एक लापता बच्चे के बारे में सूचना मिली थी, जो एक मजदूर का बेटा था। इसके बाद तलाश में मदद के लिए इलाके में 150 अधिकारियों को तैनात किया गया। 48 घंटे की तलाशी के बाद, बच्चे का शव सोसाइटी के भीतर एक खाली पड़ी इमारत में झाड़ी के पास पड़ा मिला। फिलहाल जांच चल रही है।

Read Also: आज खुलेगा एनएच-44, शंभू बॉर्डर से पुलिस ने हटाए कंक्रीट बैरिकेड्स

ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि कॉस्मो आनंदा रिहायशी इलाका है। इसमें कई निर्माणाधीन मकान है और कई अबैन्डन मकान हैं और कई सारें प्लॉट हैं जो खाली पड़े हुए हैं, जिसमें झाड़ियां उगी हुई हैं। यहां पर जो मकानों का कंस्ट्रक्शन चल रहा है तो यहां पर कई राज्यों की लेबर आई हुई है, कल ये सूचना मिली थी सिरोल थाना में कि एक जालौन ललितपुर का परिवार है ये मजदूरी कर रहा था उनका चार साल बच्चा नहीं मिल रहा है। इस सूचना पर सिरोल थाने में एफआईआर हुई। तुरंत लगभग 150 कर्मचारियों की टीम इसमें सर्चिंग में लगाई क्योंकि कैंपस बड़ा था। लगातार 48 घंटे सर्चिंग की गई। एडिशनल एसपी और सीएसपी, थाना प्रभारी सभी सर्चिंग में थे। यहीं पर एक दूसरा परिवार है जो टीकमगढ़ का परिवार है।

टीकमगढ़ का जो लेबर का काम करते हैं वो भी पड़ोस में ही रहते हैं। ये जानकारी मिली कि कल एक बजे के आसपास जो बालक चार वर्ष का जो गुम हुआ था वो एक नाबालिग बच्ची के साथ देखा गया है। कल लगातार उससे पूछताछ की गई, उसका मूवमेंट ट्रैक किया सीसीटीवी देखे गए, तो अभी उस बच्ची की निशानदेही पर जो बालक है उसका शव बरामद हुआ है। शव की झाड़ियों की पीछे अबैन्डन प्लॉट से बरामद हुआ है। अभी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एफएसल की टीमों ने उसका परीक्षण किया है। बच्ची को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं, बाकी डिटेल इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *