Punjab School Closed : पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर 27 से 30 अगस्त के बीच राज्य के सभी स्कूल बंद रखने की घोषणा की। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कई जिलों के गांव जलमग्न हो गए हैं।पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.Punjab School Closed. Punjab School Closed
Read also- PM Modi: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, PM से कभी उम्मीद नहीं थी कि वे हमें चोर कहेंगे
मान ने ‘एक्स’ पर कहा कि इसे देखते हुए, राज्य के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, सीनियर माध्यमिक सरकारी और निजी स्कूल 27 अगस्त से 30 अगस्त तक बंद रहेंगे।जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी वर्षा और पंजाब में लगातार बारिश के कारण सतलुज, व्यास और रावी नदियां तथा मौसमी छोटी नदियां उफान पर हैं.
Read also- Nikki Bhati Murder Case: पिता ने खारिज की सोशल मीडिया को लेकर अफवाहें, दोषियों के लिए की सजा-ए-मौत की मांग
जिससे इन नदियों के किनारे बसे गांवों के बड़े हिस्से में कृषि भूमि जलमग्न हो गयी है। पौंग एवं भाखड़ा बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से भी पंजाब के कई ज़िलों के गांवों की समस्यायें बढ़ गई हैं।बारिश और पानी के कारण पठानकोट, गुरदासपुर, फाज़िल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोज़पुर और होशियारपुर ज़िलों के गांव सबसे अधिक प्रभावित हैं.Punjab School Closed